Advertisement
अनुराधा के साथ मालिनी बांधेंगी समां
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में रामरेखा महोत्सव को लेकर रामरेखाधाम विकास समिति की बैठक उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 अप्रैल से दो मई तक आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. उपायुक्त ने बताया कि 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री रघुवर दास महोत्सव का […]
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में रामरेखा महोत्सव को लेकर रामरेखाधाम विकास समिति की बैठक उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 अप्रैल से दो मई तक आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
उपायुक्त ने बताया कि 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री रघुवर दास महोत्सव का उदघाटन करेंगे़ बताया गया कि अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, बिपुल नायक, पूजा चटर्जी, सुरेंद्र कवि, मालिनी अवस्थी के अलावा क्षेत्रीय कलाकार अपने गीतों से समां बांधेंगे. रामरेखाधाम के महंत सह समिति के अध्यक्ष उमाकांत जी ने कहा कि इस पवित्र स्थल में झारखंड के बाहर से भी साधु महात्माओं का आगमन होता है. उनके लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए.
उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग के अभियंता को इसके लिए अविलंब प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जा सके. बैठक मेें विधायक विमला प्रधान, उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमरनाथ बामलिया, दुर्ग विजय सिंह देव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement