सिमडेगा़ : समाहरणालय के समीप झारखंड आंदोलनकारी मोरचा जिला समिति की ओर से बुधवार को धरना दिया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नियेल तिर्की उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गलत नीतियां बनाने पर तुली है.
राज्य को पूंजीपतियों के हाथों बेचने की साजिश रची जा रही है. आदिवासियों को बेघर करने का इरादा दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति के नाम पर आदिवासियों के साथ धोखा हुआ है. उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है. झारखंड आंदोलनकारियों पर चर्चा करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि जिले के आंदोलनकारियों के नाम सूची में नहीं हैं.
परिणाम स्वरूप वह सम्मान पाने से वंचित हो रहे हैं. धरना के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. इस अवसर पर अजय दान, दीप्तिमान तिर्की, लिबनुस टेटे, सुरेश राम, विक्सल कोंगाड़ी, मो मोइनुद्दीन, बोआस टोपनो, मसकल्याण समद, सूरसंग कंडुलना, मो जाफर खान, बिलचुस तिर्की, अमर कुल्लू, ओहमा टोप्पो, डेविड तिर्की, विश्राम तिर्की व जेम्स तिर्की के अलावा अन्य उपस्थित थे.