Advertisement
पुराने आवास को दिया जा रहा है नया रूप
कुरडेग (सिमडेगा) : प्रखंड के खिंडा पंचायत के जामकोना में आदिम जनजाति कोरवा परिवार के लिए दस बिरसा आवास का निर्माण किया जा रहा है. प्रत्येक आवास की लागत लगभग एक लाख रुपये है, जिसे आइटीडीए के माध्यम से बनाया जा रहा है. दस घर में से नौ घर तो नये बनाये जा रहे हैं, […]
कुरडेग (सिमडेगा) : प्रखंड के खिंडा पंचायत के जामकोना में आदिम जनजाति कोरवा परिवार के लिए दस बिरसा आवास का निर्माण किया जा रहा है. प्रत्येक आवास की लागत लगभग एक लाख रुपये है, जिसे आइटीडीए के माध्यम से बनाया जा रहा है.
दस घर में से नौ घर तो नये बनाये जा रहे हैं, किंतु एक पुराने घर को नया रूप दिया जा रहा है. पुराने घर की ही मरम्मत की जा रही है. आवास निर्माण में अनियमितता बरते जाने की भी सूचना है. बताया जाता है कि निर्माण कार्य में कम मात्रा में सीमेंट एवं बंगला भट्ठा से बनी ईंट का उपयोग किया जा रहा है.
गांव के ही हेमंत कोरवा एवं मीरा कोरवाइन कहते हैं कि सब घर तो नया बनाया जा रहा है, किंतु एक पुराने घर को नया रूप देकर खानापूरी करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धर्म दास मिंज से पूछे जाने पर कहा कि दस नया आवास का निर्माण किया जाना है. यदि एक पुराने घर को नया रूप दिया जा रहा है, तो यह उनकी जानकारी में नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement