Advertisement
अज्ञात बीमारी की चपेट में कस्तूरबा की छात्राएं
सिमडेगा़ : सलडेगा टोंगरी टोली के समीप कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की कई छात्राएं अज्ञात बीमारी की चपेट में है. जानकारी के मुताबिक, 12 अप्रैल को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय टोंगरी टोली का उदघाटन हुआ. इसी दिन विद्यालय की छात्राएं वहां चली गयी. पूर्व में कन्यापाठशा में विद्यालय चल रहा था. इधर, टोंगरी टोली कस्तूरबा विद्यालय के […]
सिमडेगा़ : सलडेगा टोंगरी टोली के समीप कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की कई छात्राएं अज्ञात बीमारी की चपेट में है. जानकारी के मुताबिक, 12 अप्रैल को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय टोंगरी टोली का उदघाटन हुआ. इसी दिन विद्यालय की छात्राएं वहां चली गयी. पूर्व में कन्यापाठशा में विद्यालय चल रहा था. इधर, टोंगरी टोली कस्तूरबा विद्यालय के नये भवन में जाते ही छात्राएं समस्याओं से घिरने लगी है. विद्यालय में आने के बाद से ही छात्राओं के शरीर के विभिन्न हिस्सों में घाव होना शुरू हो गया है. छात्राओं में उक्त बीमारी फैलती जा रही है.
छात्राओं ने बताया कि उनके शरीर में काले रंग का घाव हो रहा है.करीब 40 छात्राएं उक्त बीमारी की चपेट में आ गयी है. विद्यालय की वार्डेन रजनी तिर्की ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. इधर, संभावना व्यक्त की जा रही है कि पानी की गड़बड़ी के कारण छात्राएं उक्त बीमारी की चपेट में आ गयी है. विद्यालय में वर्तमान समय में 185 छात्राएं अध्ययनरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement