सिसई : सिसई प्रखंड में खंभिया झोराटोली गांव है. यहां 14 परिवार निवास करते हैं. इस गांव की स्थिति खराब है. लोग नाला का गंदा पानी पी रहे हैं. गांव में पेयजल का कोई साधन नहीं है.
इसके कारण लोग गांव के समीप से बहनेवाले नाला का पानी पीते हैं. गांव के सुधवा झोरा, बिरजु झोरा, तेतरू झोरा, गंदुरा झोरा व करिया झोरा ने कहा कि सरकार ने मछुआरों के लिए आवास बना दिया है. यहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं की है. कई बार प्रशासन से पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की गयी, लेकिन प्रशासन ने सुध नहीं लिया. अभी भी लोग दूषित पानी पी रहे हैं.