21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यक्ष्मा रोगियों पर दें विशेष ध्यान

सदर अस्पताल परिसर में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें यक्ष्मा रोग के लक्ष्ण व इसके इलाज के बारे में बताया गया़ कहा गया कि कई लोग जागरूकत के कमी के कारण इलाज नहीं करा पाते़, जबकि सरकार की ओर से इसके लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है़ सिमडेगा : […]

सदर अस्पताल परिसर में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें यक्ष्मा रोग के लक्ष्ण व इसके इलाज के बारे में बताया गया़ कहा गया कि कई लोग जागरूकत के कमी के कारण इलाज नहीं करा पाते़, जबकि सरकार की ओर से इसके लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है़
सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में यक्ष्मा विभाग के तत्वावधान में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज, नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष देवी, पूर्व विधायक नियेल तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज ने कहा कि यक्ष्मा के रोगियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जानकारी की कमी के कारण कई रोगी इलाज नहीं करा पाते हैं और असमय ही अपनी जिंदगी गंवा बैठतेे हैं. यक्ष्मा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यक्ष्मा नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. यक्ष्मा के रोगियों का मुफ्त इलाज का प्रावधान है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सरकारी योजनाओं ने अनभिज्ञ हैं
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आनंद खाखा ने गत वर्ष की उपलब्धि की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2015 में कुल 673 यक्ष्मा के मरीजों कोे चिह्नित किया गया था, जिसमें धनात्मक बलगम वाले 388 एवं ऋणात्मक बलगम वाले 285 मरीज पाये गये. उक्त मरीजों में से 204 मरीजों को रोग मुक्त किया गया. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ यू राम ने बताया कि अब एक्स-रे के स्थान पर बलगम जांच के आधार पर यक्ष्मा रोगियाें को चिह्नित किया जाता है.
टीबी के मरीजों के लिए सभी अस्पताल में नि:शुल्क दवा भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. कार्यक्रम का संचालन जिला सहिया समन्वयक हाकिम प्रधान ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांति भवन मेडिकल सेंटर बीरू के अरविन सुशील, डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ डीसी सेवईया के अलावा अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में एसटीएलएस अशोक कुमार महतो, एसटीएस संतोष पंडा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें