Advertisement
भेदभाव व नफरत मिटाने का पर्व है होली
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित जूनियर कैंब्रिज स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा भी की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के निदेशक शीतल प्रसाद , डॉ अब्बास हुसैन व कृष्णचंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने होली […]
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित जूनियर कैंब्रिज स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा भी की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के निदेशक शीतल प्रसाद , डॉ अब्बास हुसैन व कृष्णचंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने होली के अलावा अन्य फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. बच्चों ने होली आयी रे आयी रे होली आयी रे, होली खेल रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा, प्रेम रतन धन पायो आदि गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. विद्यालय के निदेशक शीतल प्रसाद ने कहा कि भेदभाव एवं नफरत को मिटाने का पर्व है होली. होली रंगों का त्योहार है.
होली में एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर प्रेम व भाईचारे का इजहार करें. प्राचार्य पीएल केरकेट्टा ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के बाद वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गयी.
घोषित परीक्षाफल के अनुसार नर्सरी में स्वीटी कुमारी, कृति आर्या, इशा रहमत, एलकेजी में संध्या कुमारी, आश्वत जय, नितिन कुमार, यूकेजी में शिवानी अग्रवाल,श्याम, नमन, सार्थक, वर्ग एक में रेशमा, लक्ष्य कुमार, तुन्नु कुमारी, वर्ग दो में शुभम, संजय, जरीन फरहा, वर्ग तीन में आर्ची बंसल, संभावी प्रिया, ओम कुमार, वर्ग चार में आयुष बंसल, रशि राज, आशु कुमारी, वर्ग पांच में शिवांगी प्रिया, प्रियंका, अलिशा टेटे ने क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजू, रिजवाना, सोनी, सुमय्या, नीलम, लता कुजूर व अमित रंजन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement