Advertisement
यज्ञ से ही होगा कल्याण
सिमडेगा के गांधी मैदान में छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. महायज्ञ के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगोें ने मंडप की परिक्रमा की. इसमें सिमडेगा के अलावा दूसरे क्षेत्र से भी लोग शामिल हुए. सिमडेगा : गांधी मैदान में आयोजित छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन काफी संख्या […]
सिमडेगा के गांधी मैदान में छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. महायज्ञ के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगोें ने मंडप की परिक्रमा की. इसमें सिमडेगा के अलावा दूसरे क्षेत्र से भी लोग शामिल हुए.
सिमडेगा : गांधी मैदान में आयोजित छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की़ पूजा-अर्चना भी की. इस अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
पुरोहितों द्वारा हवन, पूजन व रुद्राभिषेक आदि कराये जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रवचन भी जारी है. मंगलवार की शाम डेहरी ओनसोन से आये जगत गुरु शंकराचार्य आचार्य पीठाधिश्वर स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि यज्ञ से ही मानव जीवन का कल्याण होता है. यज्ञ से ही भगवान सहित सभी मनुष्यों की उत्पत्ति होती है.
यज्ञ से जो धुआं होता है, उससे बादल बनता है और बादल से वर्षा होती है आर वर्षा से अन्न पैदा होता है. आचार्य ने कहा कि व्यक्ति का ह्दय बड़ा होना चाहिए, ताकि किसी व्यक्ति के कष्ट को देख कर उसका ह्दय पिघल जाये. किंतु आज के परिवेश में लोगों के ह्दय कठोर हो गये हैं. इससे पूर्व स्वामी जी का भव्य स्वागत किया गया.
एसपी राजीव रंजन सिंह ने ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का उदघाटन किया. कथा के क्रम में दूरदर्शन के भक्ति सागर कार्यक्रम के गायक अनिल पाठक ने भजन प्रस्तुत किया. मौके पर रामरेखा धाम के महंत उमाकांत जी महाराज, रुद्र महायज्ञ के संचालक स्वामी अर्जुनानंद भारती , स्वामी गोपालाचार्य , स्वामी वीरत दास, स्वामी कृष्णकांत शास्त्री के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement