Advertisement
स्थानीय नीति शीघ्र लागू करे सरकार : बंधु तिर्की
झारखंड विकास मोरचा की बैठक सिमडेगा : स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में झारखंड विकास मोरचा की बैठक जिला अध्यक्ष दिलमोहन साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय […]
झारखंड विकास मोरचा की बैठक
सिमडेगा : स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में झारखंड विकास मोरचा की बैठक जिला अध्यक्ष दिलमोहन साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बंधु तिर्की ने कहा कि स्थानीय नीति शीघ्र लागू करे सरकार. स्थानीय नीति लागू नहीं कर सरकार झारखंड के लोगों को बेवकूफ बना रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय खिलाड़ी उपेक्षित हैं. खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में सीधी नियुक्ति मिलनी चाहिए. बैठक में उपस्थित चुनाव प्रभारी दिनेश शर्मा ने कहा कि जितने भी प्रखंड प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, वह ईमानदारी पूर्वक पार्टी के लिए कार्य करें और पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों से लोगों को अवगत करायें. 30 अप्रैल को आयोजित अधिवेशन पर भी चर्चा की गयी. अधिवेशन से पूर्व जिला समिति का विस्तार करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में प्रखंड स्तरीय प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. जिसमें तुलसी साहू को सिमडेगा नगर, राजेश सोरेंग को बांसजोर, रफीक अंसारी को बानो, दिलमोहन साहू को कोलेबिरा व जलडेगा, बेंजामिन लकड़ा को पाकरटांड़, अंतोनी मिंज को कुरडेग का प्रभारी बनाया गया. अगली बैठक 29 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मनोहर लुगून, जेम्स लुगून, निकोलस खलखो के अलावा अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement