28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने की जांच, मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी उजागर

कुरडेग(सिमडेगा) : कुरडेग प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा कार्य में गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया़ इस क्रम में डुमरडीह पंचायत के लिटीमारा में टोंगरीटोली से चापाटांड़ तक हो रहे एक किमी मोरम पथ निर्माण, कुंवर यादव के घर […]

कुरडेग(सिमडेगा) : कुरडेग प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा कार्य में गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया़ इस क्रम में डुमरडीह पंचायत के लिटीमारा में टोंगरीटोली से चापाटांड़ तक हो रहे एक किमी मोरम पथ निर्माण, कुंवर यादव के घर से उत्येल नदी तक एक किमी मोरम पथ निर्माण एवं बनटोली से टोंगरीटोली तक एक किमी मोरम पथ निर्माण का निरीक्षण किया.
बताया गया कि उक्त तीनों योजनाओं की प्राक्कलित राशि तीन लाख 74 हजार 800 रुपये है. बीडीओ ने जांच के क्रम में में पाया गया कि प्राक्कलित राशि का 80 प्रतिशत फरजी हस्ताक्षर कर मेट रवींद्र यादव एवं बिचौलियों द्वारा निकाल लिया गया है, जबकि काम 20 प्रतिशत ही हुआ है.
दो योजना का मेट रवींद्र यादव है एवं एक योजना की मेट नंदनी देवी है, किंतु तीनों योजनाओं का कार्य रवींद्र यादव द्वारा ही कराया जा रहा था और जाली हस्ताक्षर से पैसे की निकासी की जा रही थी. जांच के बाद बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि फर्जीवाड़ा हुआ है. मेट रवींद्र यादव से राशि की रिकवरी करायी जायेगी. निरीक्षण में बीडीओ के अलावा बीसीओ सुरेश नाथ सहदेव, जेएसएस राज कुमार, जेई मुकेश कुमार महतो, पंचायत सचिव दुतिया सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें