21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपना अधिकार लेकर रहेंगे

पीडीएस दुकानदार अपनी मांगों के समर्थन में सड़क पर उतर आये़ उन्होंने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये़ कहा कि अपना अधिकार लेकर रहेंगे. सिमडेगा़ : समाहरणालय के निकट जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के पीडीएस दुकानदार सोमवार को हड़ताल पर रहे. दुकानदाराें ने […]

पीडीएस दुकानदार अपनी मांगों के समर्थन में सड़क पर उतर आये़ उन्होंने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये़ कहा कि अपना अधिकार लेकर रहेंगे.
सिमडेगा़ : समाहरणालय के निकट जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के पीडीएस दुकानदार सोमवार को हड़ताल पर रहे. दुकानदाराें ने धरना भी दिया. दुकानदारों ने 20 हजार रुपये मानदेय के अलावा कई मांगाें के समर्थन में आवाज बुलंद की़ मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नैमन बा ने कहा कि मांगें पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.
पीडीएस दुकानदार एकजुटता का परिचय देते हुए अपने अधिकार के लिए आगे आयें. कहा कि पूरे झारखंड के दुकानदार मेहनत व मशक्कत के साथ दुकान संचालित करते हैं, किंतु इसके एवज में दुकानदारों को कुछ भी नहीं मिलता है. इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव मुक्तिनाथ पाठक सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
कार्यक्रम में प्रमोद प्रसाद, गंगा प्रसाद, मुर्तुजा हुसैन, सुधा देवी, हीरा जायसवाल, देवकरण प्रधान, दिनेश प्रसाद, मेराज आलम, प्रबल टेटे, विनोद सोरेंग, ईश्वर प्रसाद, लेतारेस टोप्पो, हेमंती कुजूर, ललिता बा, सिलवंती बाड़ा, हेलेरिया कुजूर, मनोरमा देवी, राजू साव, अताउल रहमान, प्रदीप कुमार साहा, केदार प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद, आदित्य प्रसाद के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें