सिमडेगा : नानेसेरा पल्ली में तुमडेगी भिखारिएट कैथोलिक महिला संघ की रैली आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन रेभ फादर पीटर मिंज, पल्ली पुरोहित फादर अजीत, सिस्टर एवं सभा नेत्री ने किया. इस अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया.
मिस्सा अनुष्ठान फादर पीटर मिंज ने संपन्न कराया. प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान फादर पीटर मिंज ने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है. महिलाएं ही परिवार व समाज में एकजुटता लाने का काम कर सकती हैं. कहा कि महिलाओं को सशक्त बनने की आवश्यकता है. महिलाएं सशक्त होंगी, तभी समाज सशक्त होगा. फादर मिंज ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना है. जागरूकता की कमी के कारण ही हम आज पिछड़ रहे हैं.
हम अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं. रैली में तुमडेगी, बानाबिरा, करंगागुड़ी, कोचेडेगा, नानेसेरा सहित अन्य गांव की महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर पीटर, दमासियुस, ललित, जेरोम, सिस्टर अगाथा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.