Advertisement
मेले में बही भक्ति की बयार
अनुष्ठान. रामरेखाधाम में तीन दिवसीय मेले का समापन सिमडेगा : भंडारा के साथ रामरेखाधाम में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेला का मंगलवार को समापन हो गया़ मेला के अंतिम दिन कीर्तन मंडली द्वारा नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर भ्रमण के बाद रामरेखाधाम में होली का आयोजन किया गया. […]
अनुष्ठान. रामरेखाधाम में तीन दिवसीय मेले का समापन
सिमडेगा : भंडारा के साथ रामरेखाधाम में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेला का मंगलवार को समापन हो गया़ मेला के अंतिम दिन कीर्तन मंडली द्वारा नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर भ्रमण के बाद रामरेखाधाम में होली का आयोजन किया गया.
रामरेखाधाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने होली खेली़ भंडारा में काफी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. तीन दिवसीय मेले में करीब 40 हजार लोगों ने स्नान कर भगवान के दर्शन किये. मंगलवार की सुबह पहाड़ी की चोटी पर स्थित धनुषाकार स्नान कुंड में स्नान कर हजारों श्रद्धालुओ ने मंदिर में पूजा-अर्चना की़
सुबह अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति हुई. इसके बाद नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संत सम्मेलन में वाराणसी से आये संतों ने धर्म जागरण व हिंदू जागरण पर प्रवचन दिया़ उन्होंने कहा कि अपने धर्म के जागरण व धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करें. संतों ने कहा कि धर्म रहेगा, तभी हम सुरक्षित रहेंगे. किसी भी प्रलोभन में न आकर अपने धर्म पर कायम रहें, तभी हिंदू सुरक्षित रहेगा. रात को रंगारंग नागपुरी गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ़
तीन दिन तक धनुरूषाकार कुंड, गुप्त गंगा, सीता चूल्हा, अग्निकुंड आकर्षण का केंद्र बना रहा. मेला को सफल बनाने में ओमप्रकाश अग्रवाल, अमरनाथ बामलिया, ईश्वर साहू, लक्ष्मी प्रसाद, सागर ठाकुर, ओमप्रकाश, विनोद अग्रवाल व दुर्ग विजय सिंह देव सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement