सिमडेगा़ : रामरेखा मेला में सोमवार को हजारों लोगों ने पहाड़ी की चोटी पर स्थित कुंड में स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना की. रामरेखाधाम में माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है.
इससे पूर्व मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. दिन भर भक्तों ने मंदिर में भगवान के दर्शन किये तथा प्रसाद ग्रहण किया़ सुबह से अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत हो गयी. रात में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. वाराणसी से आये संतों ने धर्म जागरण व हिंदू जागरण पर अपने विचार प्रकट किये. रात को नागुपरी गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ़