बानो (सिमडेगा) : तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने बानो प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. बानो में आयुवेर्दिक औषाधालय का शिलान्यास किया. इसके बाद सिकोरदा से चोरबांदु होते तीनसीमाना मोड़ तक सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर सभा का आयोजन किया गया.
इसमें उन्होंने कहा कि बानो को बेडाइरगी होते हुए रनिया प्रखंड से जोड़ा जायेगा. इसके लिए बेडाइरगी के पास पुल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टिंबर मोड़ से बेडाइरगी तक 32 किमी सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कराया गया है. कहा कि विकास के लिए ग्रामीण जागरुक हो. वे प्रखंड के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं.
इस क्रम में ग्रा़मीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्या रखी़ ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई के अभाव में खेत में कृषि कार्य सही रुप से नहीं होते हैं. ग्रामीणों ने गांव में सिंचाई की व्यवस्था करने की मांग की़ महाबुआंग थाना में पेजयल व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी़ मौके पर रणधीर कुमार, महावीर नाग मुंडा के अलावा अन्य लोओं ने भी अपने विचार रखे़ इस अवसर पर विश्वनाथ बड़ाइक, मो तनु, मो मुमताज, जोसेफ , किशोर के अलावा अन्य उपस्थित थे.