पोशाक वितरण करते बीडीओ.
कुरडेग. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को छात्राओं के बीच दो-दो सेट पोशाक का वितरण किया गया. पोशाक वितरण प्रमुख माधुरी देवी , बीडीओ मनोज कुमार व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धर्म दास मिंज द्वारा किया गया. मौके पर निर्मला उच्च विद्यालय के 90 व कसडेगा उवि के एक छात्रा को पोशाक दी गयी.