Advertisement
रेश्मा उर्फ करिश्मा गिरफ्तार
डीलर से पिस्तौल दिखा कर रंगदारी मांगने का है आरोप, दो साथी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं सिमडेगा : पिस्तौल का भय दिखा कर एक डीलर से आठ लाख रुपये लेवी मांगने की आरोपी रेश्मा उर्फ करिश्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी राजीव रंजन […]
डीलर से पिस्तौल दिखा कर रंगदारी मांगने का है आरोप, दो साथी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं
सिमडेगा : पिस्तौल का भय दिखा कर एक डीलर से आठ लाख रुपये लेवी मांगने की आरोपी रेश्मा उर्फ करिश्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुमला जिले के पतिया गांव निवासी रेश्मा 27 नवंबर को अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से जनवितरण के दुकानदार डीलर विकास चंद्र दास की दुकान पर पहुंची और पिस्तौल उसकी कनपट्टी में सटा दिया. साथ ही धमकी देते हुए आठ लाख रुपये लेवी की मांग की. नहीं देने पर जान मारने भी धमकी दी.
रुपये शीघ्र व्यवस्था करने की चेतावनी देकर वह चली गयी. इसके बाद लगातार फोन पर लेवी की रकम की मांग की जाने लगी. विवश होकर विकासचंद्र दास ने पाकरटांड़ थाना में मामला दर्ज कराया. मामले दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी और मोबाइल नंबर से ट्रेस करते हुए उसके दो साथी ब्रजेश कुल्लू व अजीत तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद पुलिस रेश्मा को ढूंढने लगी. इस क्रम में बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जिस मोबाइल से वह लेवी की मांग करती थी उस मोबाइल को बरामद कर लिया है. एसपी ने कहा कि रेश्मा की गिरफ्तारी में जो भी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने अहम भूमिका निभाये हैं, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. एसपी ने बताया कि रेश्मा के खिलाफ पाकरटांड़ के अलावा सिमडेगा थाना में भी मामला दर्ज किया गया है.
लेवी मांगने के एक और आरोपी गिरफ्तार : डरा धमका कर व्यवसायियों से लेवी मांगने के एक और आरोपी प्रवीण कुल्लू उर्फ मोटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह ठेठइटांगर थाना के मेरोमडेगा गढ़ाटोली का रहनेवाला है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि प्रवीण कुल्लू गिरोह बनाये हुए था और व्यवसायियों से लेवी की मांग करता था.
पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. इसी क्रम में बुधवार को गुप्त सूचना पर शहरी क्षेत्र से ही उसे गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ सिमडेगा थाना में कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा प्रवीण कुल्लू के गिरफ्तारी से उसके गिरोह का सफाया हो गया है. अब व्यवसायियों को डरने की जरूरत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement