Advertisement
एक वोट से जीती मेनोन एक्का
बिरसा मांझी उपाध्यक्ष बने जिला परिषद बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न, उपायुक्त ने प्रमाण पत्र सौंपा सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय में जिप बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. इस मौके पर प्रेक्षक एके रतन एवं उपायुक्त विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. पूर्वाह्न लगभग 10.30 बजे चुनाव की प्रक्रिया […]
बिरसा मांझी उपाध्यक्ष बने
जिला परिषद बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न, उपायुक्त ने प्रमाण पत्र सौंपा
सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय में जिप बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. इस मौके पर प्रेक्षक एके रतन एवं उपायुक्त विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. पूर्वाह्न लगभग 10.30 बजे चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. सर्वप्रथम सभी 11 जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. पहली पाली में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. पूर्व जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का एवं बानो प्रखंड जिप सदस्य आयूष्मा कंडुलना ने नामांकन किया. गुप्त मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी.
मतदान में सभी 11 जिप सदस्यों ने भाग लिया. मतदान के बाद मतों की गिनती की गयी. जिसमें मेनोन एक्का ने पांच के मुकाबले छह वोट से विजयी रही. वहीं उपाध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व उपाध्यक्ष बिरसा मांझी व केरसई प्रखंड के जिप सदस्य संजय सिंधिया ने नामांकन किया था. जिसमें बिरसा मांझी को पांच के मुकाबले छह वोट से विजयी घोषित किया गया.
उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने विजयी अध्यक्ष मनोन एक्का व उपाध्यक्ष बिरसा मांझी को शपथ दिलायी. इस अवसर पर डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, डीआरडीए के निदेशक पूर्णचंद्र कुंकल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मयंक भूषण, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक आदि उपस्थित थे.
इन लोगों ने किया मतदान
जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में सभी 11 जिप सदस्यों ने भाग लिया. इसमें सिमडेगा जिप सदस्य शीला देवी, पाकरटांड़ जिप सदस्य मनोन एक्का, बोलबा जिप सदस्य बिरसा मांझी, बानो जिप सदस्य आयूष्मा कंडूलना, कोलेबिरा जिप सदस्य फूलकुंवारी समद, जलडेगा जिप सदस्य जोनसन कंडूलना, बांसजोर जिप सदस्य रोशनी कुल्लू, कुरडेग जिप सदस्य मनोज साय, केरसई जिप सदस्य संजय समीर सिंधिया, ठेठइटांगर जिप सदस्य कांति केरकेट्टा व जेम्स लुगून शामिल हैं.
एक ही पोशाक में आये थे मेनोन समर्थक : नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष मनोन एक्का के समर्थक जिला परिषद सदस्य एक ही पोशाक में मतदान करने आये थे. मेनोन एक्का व अन्य दो महिला जिप सदस्य एक रंग की साड़ी पहन रखी थी. वहीं तीन पुरुष जिप सदस्य एक ही रंग के कुरता-पाजामा व जूते पहन रखे थे. जो चर्चा का विषय बना रहा.
संपूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता: मेनोन एक्का
अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद मनोन एक्का ने कहा क जिले का संपूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता होगी. हम सभी मिल कर जिले का विकास करेंगे. कोई हारा कोई जीता इससे हमें कोई मतलब नहीं है.जिले का विकास ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए. जितने भी जिला परिषद चुन कर आये हैं, सभी को विकास में बराबर की भागीदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार मिला इसलिए दोबारा अध्यक्ष बनी हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement