23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष का स्वागत धूमधाम से हुआ

बानो : बानो व लचरागढ़ में नववर्ष का स्वागत धूमधाम के साथ किया गया. विभिन्न पिकनिक स्पॉट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने गीत व नृत्य ते साथ नववर्ष का स्वागत किया. बानो में नवयुवक संघ व लचरागढ़ में युवा संघ ने 31 दिसबंर की रात्रि से नववर्ष के स्वागत के लिए विशेष […]

बानो : बानो व लचरागढ़ में नववर्ष का स्वागत धूमधाम के साथ किया गया. विभिन्न पिकनिक स्पॉट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने गीत व नृत्य ते साथ नववर्ष का स्वागत किया.
बानो में नवयुवक संघ व लचरागढ़ में युवा संघ ने 31 दिसबंर की रात्रि से नववर्ष के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की थी. बानो चौक व लचरागढ़ चौक में लोगों ने आतिशबाजी कर नये साल का स्वागत किया. बानो प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉट में सुबह से लोगों की भीड़ देखी गयी. पिकनिक स्पॉट उकौली, पेरवांघाघ, हुरदा डैम, केतुंगाधाम, देवनदी, सोेदे घाट जैसे पिकनिक स्पॉट में लोगों नें नये साल का स्वागत धूमधाम के साथ किया. नये साल को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. लोग अपना समूह बना कर पिकनिक स्थल पर पहुंचे. कुछ परिवारवालों के साथ पिकनिक का लुत्फ उठाया. नये साल में मुर्गा, खस्सी व वाइन की खूब ब्रिकी रही. बानो व लचरागढ़ के पिकनिक स्पॉट में नये साल में काफी भीड़ रही.
लोगों ने विभिन्न मंदिर में नये वर्ष में पूजा-अर्चना भी की. प्रखंड के केतुंगाधाम, हुरदा शिव मंदिर, बानो सोड़ा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं लचरागढ़ बाघचंडी, देवी मंदिर में लोगों ने पूजा को नये साल में कुशल मंगल व क्षेत्र में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. लचरागढ़ कुकुलता में लचरागढ़ के अधिकाश: लोगों ने पिकनिक मनाया.
पुलिया का निर्माण शीघ्र करायें
बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के नौमील से भुरसाबेड़ा जानेवाली सड़क स्थित भुरसाबेड़ा के समीप अधूरे पुलिया निर्माण को जल्द पूरा कराने की मांग ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया अधूरा रहने से बरसात के दिनों में काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है. पुलिया निर्माण कार्य पीलर बना कर छोड़ दिया गया है. ग्रामीणों ने जल्द पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें