Advertisement
स्वच्छता अभियान का उड़ रहा माखौल
सिमडेगा : देश भर में एक ओर जहां स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेकर अभियान को सफल बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. कई स्तरों पर अभियान को सफल बनाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम भी किये जाते हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में स्वच्छता […]
सिमडेगा : देश भर में एक ओर जहां स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेकर अभियान को सफल बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. कई स्तरों पर अभियान को सफल बनाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम भी किये जाते हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का माखौल उड़ाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड परिसर में पिछले 15 दिनों से भी ज्यादा समय से कूड़े का ढेर जमा है. इससे अब बदबू आने लगी है.
लोगों को परेशानी हो रही है. किंतु नगर परिषद निष्क्रिय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन बस स्टैंड परिसर में सफाई करा कर कूड़े को एक स्थल पर जमा करा दिया जाता है. पूर्व में कूड़े के ढेर को नगर परिषद द्वारा उठा लिया जाता था. किंतु इधर लगभग 15 दिनों से भी ज्यादा समय से नगर परिषद कूड़े का उठाव नहीं कर रहा है. जिस कारण बस पड़ाव की स्थिति दयनीय हो गयी है.
अध्यक्ष व कार्यपालक का आदेश नहीं मानते कर्मचारी
बस स्टैंड परसिर में जमा कूड़े को हटाने की मांग कई स्तरों पर की गयी. लोगों ने अध्यक्ष व कार्यपालक से भी कचरा हटाने की मांग की. अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी ने कर्मचारी को कचरा उठाने का निर्देश दिया, किंतु इसके बद भी कचरा का उठाव नहीं किया गया. सोमवार को अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी ने बताया कि उनके द्वारा कर्मचारी को कचरा उठाने का आदेश दिया गया है, किंतु कर्मचारी ने अनदेखी कर दी.
इधर कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी ने भी बताया कि उन्होंने कचरा उठाने का निर्देश मौखिक रूप से दिया है. यहां पर हैरानी की बात है कि नगर परिषद के अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी ने कर्मचारी को कचरा उठाने का निर्देश दिया है, इसके बाद भी कचरा का उठाव नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement