कार्यक्रम में भाग लेने तीन सौ नि:शक्त आये थे, अव्यवस्था देख
सिमडेगा : स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में समाज कल्याण विभाग द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर नि:शक्तों के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग तीन सौ नि:शक्त कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे.
किंतु कार्यक्रम स्थल पर कोई व्यवस्था नहीं थी. कार्यक्रम स्थल पर न टेंट लगाया गया था और न ही पानी आदि की व्यवस्था की गयी थी. नि:शक्त काफी देर तक पदाधिकारियों का इंतजार करते रहे, किंतु 11.30 बजे तक कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे. कार्यक्रम की शुरूआत 9.30 बजे से की जानी थी. हालांकि लगभग साढ़े ग्यारह बजे कुरडेग की सीडीपीओ सोनिया मंजूल कार्यक्रम स्थल पहुंची. जिन्हें नि:शक्तों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
प्रशासन द्वारा अव्यवस्था देख नि:शक्त काफी आक्रोशित हो गये तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. सभी नि:शक्त लगभग एक बजे कार्यक्रम स्थल से भूखे-प्यासे चले गये.
कुरडेग व ठेठइटांगर सीडीपीओ की थी जिम्मेवारी : कार्यक्रम की जिम्मेवारी कुरडेग की सीडीपीओ सोनिया मंजूल व ठेठइटांगर की सीडीपीओ कनक तिर्की को दी गयी थी. सोनिया मंजूल दिन के साढ़े ग्यारह बजे कार्यक्रम स्थल पहुंची तथा कनक तिर्की अनुपस्थित रहीं. सोनिया मंजुल ने बताया कि सारी व्यवस्था की जिम्मेवारी समाज कल्याण विभाग के कर्मी शशिभूषण को दिया गया था. किंतु वह अचानक से राउरकेला चले गये. जिस कारण अव्यवस्था हुई.