सिमडेगा : बानो के गिरजाटोली में मंगलवार की रात अपराधियों ने ग्राम प्रधान तेयोफिल टोपनो (35) की लाठी से पीट कर हत्या कर दी. वह छोटका डुइल के ग्राम प्रधान थे. रात 10 बजे 10-12 लाेग हथियार लेकर उनके घर पहुंचे. घर से उठा कर पीटते उन्हें गिरजाटोली ले गये.
वहां अधमरा कर छोड़ दिया. जाने से पूर्व अपराधियों ने घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी. थोड़ी देर बाद परिजन ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. तेयोफिल टोपनो को गंभीर हालत में घर ले आये, जहां अहले सुबह उनकी मौत हो गयी. इस घटना से सहमे परिजन पुलिस को घटना की सूचना भी नहीं दे रहे थे. सूचना पर गुरुवार को पुलिस पहुंची आैर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.