13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुटबहार गांव को आदर्श गांव बनाया जायेगा

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने घुटबहार डैम एवं उससे निकले नहर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि निर्मित नहर पूर्णत: मिट्टी के जमाव से भरा हुआ है. उपायुक्त सिमडेगा द्वारा मिट्टी की जमाव से भरे नहर को साफ एवं मरम्मत करने के लिए लघु सिंचाई प्रमंडल को सर्वेक्षण एवं […]

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने घुटबहार डैम एवं उससे निकले नहर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि निर्मित नहर पूर्णत: मिट्टी के जमाव से भरा हुआ है. उपायुक्त सिमडेगा द्वारा मिट्टी की जमाव से भरे नहर को साफ एवं मरम्मत करने के लिए लघु सिंचाई प्रमंडल को सर्वेक्षण एवं प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने घुुटबहार गांव का भी अवलोकन किया.
इस क्रम में कहा कि घुटबहार गांव को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा. उपायुक्त के साथ निरीक्षण में गये जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उप निदेशक आत्मा को गुटबहार गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
गांव को स्वच्छ बनाने के लिए सभी घरों के शौचालय एवं प्रत्येक टोलों में पेयजल के लिए चापाकल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सड़कों के किनारे औषधीय महत्व वाले करंज, आँवला, नीम आदि का पौधा लगाने का निर्देश दिया.
साथ ही सामाजिक वानिकी कार्यक्रम तहत वृक्षारोपण भी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि रामरेखा एवं गरजा डैम में मत्स्य पालन के लिए फिश केज लगाया जायेगा. इसके लिए विभागीय मंत्री की स्वीकृति मिल चुकी है. इससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें