Advertisement
पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू
सिमडेगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार से शुरू कर दिया गया. निर्धारित समय पर ठीक सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू हुआ. इससे पूर्व साढ़े सात बजे प्रेक्षक, उपायुक्त एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति में वज्रगृह का सील तोड़ा गया. सील टूटते ही मतपेटियों को प्रखंडवार बने मतगणना हॉल […]
सिमडेगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार से शुरू कर दिया गया. निर्धारित समय पर ठीक सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू हुआ.
इससे पूर्व साढ़े सात बजे प्रेक्षक, उपायुक्त एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति में वज्रगृह का सील तोड़ा गया. सील टूटते ही मतपेटियों को प्रखंडवार बने मतगणना हॉल में ले जाया गया. मतगणना कीसभी तैयारियां पूर्व में ही पूरी कर ली गयी थी. रविवार के अलावा बचे हुए मतगणना का कार्य 14 दिसंबर को पूरा किया जायेगा.
प्रत्येक प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाया गया. सभी हॉल में एक साथ मतगणना का कार्य शुरू किया गया. सिमडेगा कॉलेज परिसर में बनाये गये मतगणना केंद्र में मतगणना कर्मियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी. उपायुक्त व प्रेक्षक के निर्देश पर मतगणना कार्य निर्धारित समय पर शुरू किया गया.
चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की कड़ी नजर
मतगणना के लिए सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार के अलावा सभी छोर पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसके अलावा प्रखंडवार बनाये गये मतगणना हॉल के बाहर भी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चेकनाका व पुलिस गश्ती की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं पुलिस पुलिस बल के जवानों को पूरे मतगणना केंद्र परिसर के बाहर के हिस्से में गश्त भी लगाते देखा गया. मगणना केंद्र परिसर के बगल में ही स्थित पहाड़ी एवं छतों पर भी पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है.
435 कर्मी कर रहे हैं मतगणना
मतगणना के लिए 435 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना के लिए 145 टेबल बनाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर एक पर्यवेक्षक एवं दो सहायकों को लगाया गया है. मतगणना के दौरान निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा कंप्यूटर सेक्शन भी बनाया गया है. जहां से पल-पल का रिजल्ट प्रसारित हो रहा है. मतगणना कर्मी सहित लगभग एक हजार कर्मियों को विभिन्न कामों में लगाया गया है.
पार्किंग की भी है व्यवस्था
वाहन पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है. प्रेक्षक, उपायुक्त, एसपी, डीडीसी, निर्वाची पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एंबुलेंस के वाहनों की व्यवस्था मतगणना केंद्र परिसर के अंदर की गयी है. मतगणना कर्मी, मीडिया कर्मियों एवं अन्य पदाधिकारियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था मुख्य द्वार के बाहरवाले हिस्से में की गयी है. वहीं प्रत्याशियों द्वारा अधिकृत एवं अन्य वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बाजारटांड़ एवं मतरामेटा रोड में की गयी है.
मीडिया सेंटर भी बनाया गया
मतगणना केंद्र परिसर में मीडिया केंद्र भी बनाया गया है. जहां मीडिया कर्मियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. यहां पर टीवी एवं कंप्यूटर आदि की व्यवस्था की गयी है. मीडिया सेंटर की जिम्मेवारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक को दी गयी.
विधायक ने भी लिया केंद्र का जायजा
मतगणना के दौरान विधायक विमला प्रधान भी मतगणना केंद्र पहुंचे. उन्होंने सभी प्रखंडों के लिए बनाये गये मतगणना केंद्र का जायजा लिया . साथ ही अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की.
बेहोश हुआ एक कर्मी
मतगणना कार्य में लगे एक कर्मी कुरडेग निवासी कल्याण एक्का अचानक ही बेहोश हो गया.उन्हें त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह व अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक उक्त कर्मी पाकरटांड़ प्रखंड के मतगणना केंद्र में मतों की गिनती कर रहा था. इसी क्रम में अचानक बेहोश हो गया. वहीं एक मुखिया का एजेंट भी बेहोश हो गया. उसे भी अस्पताल भेजा गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement