Advertisement
सिमडेगा में इनामी उग्रवादी गिरफ्तार
सिमडेगा : उग्रवादी संगठन पहाड़ी चीता के उग्रवादी मंगरा उरांव उर्फ चरका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सिसई थाना क्षेत्र के पिलखी पतराटोली का निवासी है. वहीं पहाड़ी चीता का सुप्रीमो लेले साहू भागने में सफल रहा. गिरफ्तार मंगरा उरांव के पास से एक देसी कारबाइन और चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये. […]
सिमडेगा : उग्रवादी संगठन पहाड़ी चीता के उग्रवादी मंगरा उरांव उर्फ चरका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सिसई थाना क्षेत्र के पिलखी पतराटोली का निवासी है. वहीं पहाड़ी चीता का सुप्रीमो लेले साहू भागने में सफल रहा. गिरफ्तार मंगरा उरांव के पास से एक देसी कारबाइन और चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये. उस पर 20 हजार का इनाम है.
उसके खिलाफ केरसई, बोलबा, कुरडेग, कोलेबिरा, गुमला सहित ओड़िशा के थानों में मामले दर्ज हैं. एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.
लेले साहू का दाहिना हाथ था : एसपी ने बताया कि सूचना थी कि केरसई के बढ़नीजोर जंगल में पहाड़ी चीता के उग्रवादी जमे हैं. पुलिस दल जैसे ही बढ़नीजोर जंगल पहुंचा, दो युवक आर्म्स के साथ िदखे.
पुलिस ने मंगरा उरांव उर्फ चरका को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पहाड़ी चीता का सुप्रीमो लेले साहू भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि मंगरा उरांव सुप्रीमो लेले साहू का दाहिना हाथ था. इसकी गिरफ्तारी के बाद पहाड़ी चीता का लगभग सफाया हो चुका है. लेले साहू को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी : एसपी ह ने कहा कि छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इनाम के 20 हजार रुपये भी छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को ही दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement