आरोपी गिरफ्तार
सिमडेगा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बरवाडीह कनरडेगा में पत्थर से कूच कर एक महिला की हत्या कर दी गयी. कनरडेगा रसाटोली निवासी 30 वर्षीय बिहानी कुल्लू सोमवार को गलायटोलीर साप्ताहिक बाजार गयी थी.
किंतु शाम तक घर नहीं लौटी. परिजनों द्वारा खोजबीन करने के क्रम में कनरडेगा के निकट एक कुआं से उसका शव बरामद किया गया. कुआं से शव निकालने के बाद देखा गया कि उसका सिर पत्थर से कुचला हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. चिकित्सकों ने शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया.
हत्या के इस मामले में गांव के ही राजेश डुंगडुंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि राजेश डुंगडुंग व बिहानी कुल्लू साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे. इसी क्रम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. आवेश में आकर राजेश पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से उसे कुएं में डाल दिया.