बानो (सिमडेगा) : बानो मे नये महाबुआंग थाना का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह व एसपी राजीव रंजन, एसडीपीओ कौशर अली उपस्थित थे. नये थाना का उदघाटन डीसी, एसपी ने फीता काट कर किया.
मौके पर स्वास्थय शिविर लगा कर 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. सात लोगों के बीच पम्प सेट, 21 लोगों को वनपट्टा, कन्यादान योजना के लाभुकों के बीच चेक, ग्रामीणों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया. डीसी ने कहा कि महीना में निर्धारित तिथि को थाना परिसर में जनता दरबार लगाया जायेगा, ताकि ग्रामीण अपनी समस्या को रख सके. इसके लिए पहल किया जायेगा. प्रखंड व अंचल का कार्य महीना में एक बार थाना परिसर किया जायेगा. इसमें प्रखंड के बीडीओ व सीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. ताकि यहां के लोगों को बानो नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. इसमें ग्रामीण व पुलिस के जवान अपना ईलाज करा सकते हैं. इसके लिए स्वास्थय केंद्र के चिकित्सक को निर्देश दिया गया.
गंभीर रोग से ग्रसित रोगों के लिए जिला की ओर सहयोग किया जायेगा. लोगों को शिशु प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाने का आग्रह किया. एसपी ने कहा कि महाबुआंग में थाना बनने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. महाबुआंग क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित माना जाता है. यहां के आम जनता को समस्या का समाधान महाबुआंग थाना में ही होगा.
इसके लोगों को बानो नहीं जाना पड़ेगा. अनुमंडल शताब्दी की तरह साल में एक बार थाना उत्सव का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस-पब्लिक के संबंध में प्रगाढ़ता लाने के पहल किया जायेगा. इसके लिए थाना के माध्यम से विभिन्न खेल का आयोजन किया जायेगा. पुलिस जनता के लिए मित्र बनके कार्य कर रही है.
पंचायत के लोग आगे आयें उग्रवाद समस्या जल्द समाप्त हो जायेगा. कार्यक्रम को एसडीपीओ कौशर अली, समाज कल्याण पदाधिकारी, आत्मा के निदेशक बंधनु उरांव के अलावा अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा व धन्यवाद ज्ञापन पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने किया.