Advertisement
पहले दिन हुए 57 नामांकन
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का नामांकन शुरू सिमडेगा/कोलेबिरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के पहले दिन विभिन्न पदों हेतु कुल 57 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें जिला परिषद सदस्य के लिए दो व पंचायत समिति सदस्य के लिए 13 प्रत्याशी शामिल हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए कोलेबिरा से एक व […]
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का नामांकन शुरू
सिमडेगा/कोलेबिरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के पहले दिन विभिन्न पदों हेतु कुल 57 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें जिला परिषद सदस्य के लिए दो व पंचायत समिति सदस्य के लिए 13 प्रत्याशी शामिल हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए कोलेबिरा से एक व बानो प्रखंड से एक प्रत्याशियों ने परचा भरा. पंसस के लिए कोलेबिरा से पूर्व प्रमुख शांतिमुनी देवी सहित दस व बानो प्रखंड से तीन उम्मीदवार ने नामांकन किया.
वहीं कोलेबिरा प्रखंड से मुखिया के लिये कोलेबिरा पंचायत से अंजना लकडा व अलोमनी बागे, ऐडेगा पंचायत से शिरोमणी समद, लचड़ागढ पंचायत से जेराल्ड एक्का,डोमटोली से अविनाशी बागे, अघरमा से मीना देवी, बरसलोया से क्लारा डुंगडुंग, नवाटोली से कुनुल होरो एवं शाहपुर पंचायत से अंजेला देवी नौ एवं वार्ड सदस्य के लिये 12 एवं बानो प्रखंड से मुखिया के लिये 12 व वार्ड सदस्य के लिए नौ प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये.
जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसी नागेंद्र सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिये जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू उपस्थित थे. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिये नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसडीओ दिलेश्वर महतो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एलआरडीसी जेम्स सुरीन,सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी उमा शंकर बड़ाइक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार महतो , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिश्चंद्र भगत उपस्थित थे.
कोलेबिरा प्रखंड में मुखिया प्रत्याशी के नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सीओ अमर जोन आइंद व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका बासुमती प्रधान, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जय कुमार तिवारी, वार्ड सदस्य के नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ अमर जोन आइंद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सीडीपीओ सरस्वती देवी, कनीय अभियंता राम कुमार महतो, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित थे.
बानो में प्रखंड में मुखिया पद के नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सीओ हारुण रसीद व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में महिला पर्यवेक्षिका वीणा पाहन, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कौशलेंद्र पांडेय, वार्ड सदस्य के नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ सुलेमान मुंडरी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, दीन बंधु गुप्ता, पर्यवेक्षिका ज्योति टोप्पो उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement