सिमडेगा : बीरु थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पीएलएफअाइ के हार्डकोर के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार पीएलएफआइ सदस्य से हथियार भी बरामद किये गये हैं. पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ की यह घटना रेंगारी जंगल में हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की रेंगारी की जंगलों में कुछ अपराधी व उग्रवादी सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
सूचना के आधार पर पुलिस रेंगारी क्षेत्र में छापामारी अभियान चलायी. छापामारी के दौरान ही पुलिस व उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई. मुठभेड़ के बाद अपराथी भाग खड़े हुए. पुलिस मुठभेड़ स्थल से कुछ सामान भी बरामद किये थे. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि नये खोले गये थाना बीरू व रेंगारी क्षेत्र में पुलिस बड़ी उपलब्धि मिली है.