कोलेबिरा : प्रखंड के शाहपुर पंचायत के लसिया ग्राम में 14 अक्टूबर की शाम दो समुदायों के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा दरार पहुंचाने की कोशिश की गयी. पुलिस की तत्परता से मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार लसिया निवासी सुदामा साहू के घर के दीवारों पर असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तीजनक बातें लिखी गयी थी. जिसे देख लोग भड़क उठे.
इसके बाद इसकी जानकारी कोलेबिरा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ लसिया ग्राम पहुंची व दोनों समुदायों के बीच बैठक कर मामला सुलझाया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी विद्यापति सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है. मौके पर अंसार अहमद, मनीर हासमी, द्विजेंद्र मिश्रा, सुदामा प्रसाद साहू, ललित पाठक आदि उपस्थित थे.