Advertisement
सिमडेगा का इतिहास स्वर्णिम
सिमडेगा : सिमडेगा अनुमंडल का इतिहास स्वर्णिम है. अनुमंडल कार्यालय का आज सौ वर्ष पूरा हो गया. लोग शताब्दी समारोह मना रहे है. इस अवसर पर मैं जिलेवासियों को शुभेच्छा दे रही है. उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कही. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हॉकी का खान है. यहां से कई ओलंपियन, राष्ट्रीय व […]
सिमडेगा : सिमडेगा अनुमंडल का इतिहास स्वर्णिम है. अनुमंडल कार्यालय का आज सौ वर्ष पूरा हो गया. लोग शताब्दी समारोह मना रहे है. इस अवसर पर मैं जिलेवासियों को शुभेच्छा दे रही है. उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कही. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हॉकी का खान है. यहां से कई ओलंपियन, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है.
यह क्षेत्र प्रकृतिक की गोद में बसा है. राज्यपाल अपने निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंच गयी. केंद्रीय विद्यालय में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वे सीधे कार्यक्रम स्थल अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंची. जहां नृत्य दलों द्वारा उनका स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अदिवासी नृत्य का आनंद उठाया.
जिले में खुले महिला कॉलेज: विधायक
विधायक विमला प्रधान ने महिला कॉलेज खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिले में एक महिला कॉलेज है.
किंतु उसकी हालत खराब है. उसे स्वीकृति मिल जाये तो महिलाओं को भी यहां उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकती है. सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में शिक्षकों की कमी की समस्या से विधायक ने अवगत कराया. विमला प्रधान ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय जो वर्तमान में उपायुक्त कार्यालय है. वहां अंगरेज के शासनकाल में लॉड साहब रहते थे. उनकी माता जी का जन्म उसी भवन में हुआ था. इसलिए भी उक्त भवन से उनका आत्मिक लगाव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement