27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तरफ उत्साह का माहौल

सिमडेगा : सिमडेगा अनुमंडल के एक सौ साल पूरा होने पर पर्यटन, कला, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय शताब्दी महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने जावा दिखा कर किया. नृत्य व गीत के साथ स्वागत करते हुए राज्यपाल को […]

सिमडेगा : सिमडेगा अनुमंडल के एक सौ साल पूरा होने पर पर्यटन, कला, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय शताब्दी महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने जावा दिखा कर किया. नृत्य व गीत के साथ स्वागत करते हुए राज्यपाल को मंच तक लाया गया.
जहां उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने बुके देकर राज्यपाल का स्वागत किया. कार्यक्रम के प्रथम दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. पूरा शहरी क्षेत्र महोत्सव में डूब चुका है. शताब्दी वर्ष के जश्न मनाने में लोग जुट गये हैं. हर तरफ महोत्सव का ही माहौल है. सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में विद्युत सज्जा की गयी है. पूरे शहर में दीपावली जैसा माहौल है.
पर्यटकों के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं. अनुमंडल कार्यालय व उपायुक्त कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यालयों का रंगरोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है.आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गयी है. प्रशासन द्वारा सोनारटोली, नगर भवन, बस स्टैंड , अलबर्ट एक्का स्टेडियम, अनुमंडल कार्यालय निकट तीन दिवसीय सिमडेगा महोत्सव के बड़े-बड़े होडिंग लगाये गये हैं. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
पारा ग्लाइडिंग व वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा रहे लोग
तीन दिवसीय शताब्दी महोत्सव के प्रथम दिन लोगों ने पारा ग्लाइडिंग व वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठाया. बीरू स्थित मैदान में पारा ग्लाइडिंग एवं केलाघाघ डैम में वाटर स्पोर्टस की व्यवस्था की गयी है.
वाटर स्पोप का एसडीओ , एसी सहित अन्य पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने जम कर आनंद उठाया. बाहर से आये वाटर स्पोर्ट्स के खिलाडि़यों द्वारा हैरत अंगेज खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है. महोत्सव को लेकर विशेष रूप से केलाघाघ डैम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सैलानियों के ठहरने के लिए तंबू आदि की व्यवस्था की गयी है.
मैराथन दौड़ का आयोजन
कार्यक्रम के प्रथम दिन बालिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ की शुरुआत केलाघाघ डैम परिसर से की गयी जो अलबर्ट एक्का स्टेडियम में संपन्न हुआ. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा की धावकों को विदा किया. मैराथन दौड़ में एसएस बालिका हॉकी सेंटर एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया.मैराथन दौड़ में दीपिका सोरेंग को प्रथम, सुषमा कुमारी को द्वितीय, सलीमा टेटे को तृतीय , संगीता कुमारी को चतुर्थ एवं प्रीति मिंज को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ. उक्त सभी सफल प्रतिभागियों अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा पुरस्कृत किया गया
.
बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
सेंट मेरीज हाई स्कूल मैदान में महोत्सव को लेकर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच में कस्तूरबा गांधी विद्यालय ठेठइटांगर की टीम ने बानो की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
कृषि मंत्री ने किया कृषि प्रदर्शनी का उदघाटन
गांधी मैदान में कृषि विभाग द्वारा तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसका उदघाटन शताब्दी महोत्सव में भाग लेने आये कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने किया. मंत्री ने कृषि प्रदर्शनी में लगे स्टॉल का अवलोकन किया. साथ ही परिसंपत्ति का भी वितरण किया.
किसानों को पंप सेट, मिनी राइस मिल आदि का वितरण किया गया. मौके पर डीसी विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह, विधायक विमला प्रधान, जिला कृषि पदाधिकारी अनिमानंद टोपनो आदि उपस्थित थे.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
शताब्दी महोत्सव के प्रथम दिन संध्या सात बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ब्लू पापा ग्रुप ने भाग लिया. ब्लू पापा ग्रुप की गायिका मिताली घोष ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. वहीं पवन-पंकज आदि कलाकारों ने भी एक से बढ़ कर एक नागपुरी गीत प्रस्तुत की लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें