Advertisement
चिल्ड्रेन पार्क का कायाकल्प होगा
सिमडेगा. मार्केट कांप्लेक्स परिसर स्थित बदहाल चिल्ड्रेन पार्क का सोमवार को उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी, एइ सुरेश राम, जेइ सुरेंद्र राम, आत्मा के सहायक निदेशक कृष्ण बिहारी के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे. उपायुक्त दोपहर में सोमवार को […]
सिमडेगा. मार्केट कांप्लेक्स परिसर स्थित बदहाल चिल्ड्रेन पार्क का सोमवार को उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी, एइ सुरेश राम, जेइ सुरेंद्र राम, आत्मा के सहायक निदेशक कृष्ण बिहारी के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.
उपायुक्त दोपहर में सोमवार को चिल्ड्रेन पार्क पहुंचे. पार्क में व्याप्त गंदगी देख कर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल सघन अभियान चला कर पार्क परिसर की सफाई कराने का निर्देश दिया.
मौक पर श्री सिंह को बताया गया है पार्क के जीर्णोद्धार के लिए योजना बोर्ड से पारित है. राशि की मांग भी नगर विकास से की गयी है. उपायुक्त ने कहा कि वे अपने स्तर से वरीय अधिकारियों से बात कर राशि मुहैया कराने का प्रयास करेंगे. मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर पार्क किनारे अतिक्रमण कर जो दूकान बनाये गये है उसे हटायें. उपायुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए माईक से प्रचार किया जायेगा.
10 दिनों के अंदर अगर दुकानें नहीं हटायी गयी, तो जबरण बलपूर्वक दूकानों को हटा कर मजदूरी भी दुकानदारों से ही ली जायेगी. मौके पर ही पार्क के चाहरदीवारी की उंचाई को बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि पार्क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि पार्क में गंदगी रोकने के लिए होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement