Advertisement
शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
सिमडेगा : सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में भी बोलबम व हरहर महादेव की गूंज रही. शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. केलाघाघ, करंगागुड़ी, सरना मंदिर, रामरेखा, कुम्हार टोली स्थित शिव मंदिरों में कांवरियों की टोली ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. करंगागुड़ी में आसपास के […]
सिमडेगा : सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में भी बोलबम व हरहर महादेव की गूंज रही. शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
केलाघाघ, करंगागुड़ी, सरना मंदिर, रामरेखा, कुम्हार टोली स्थित शिव मंदिरों में कांवरियों की टोली ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. करंगागुड़ी में आसपास के ग्रामीणों ने काफी संख्या में कांवर चढ़ाया. कुम्हार टोली स्थित शिव मंदिर में भक्तों ने पालामाड़ा से जल उठा कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शहरी क्षेत्र के विभिन्न कोन-कोने से कांवरियों का समूह शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार मंदिर परिसर में जमा हुए.
यहां पर सभी भक्तों को भोजन कराया गया. वाहनों की व्यवस्था कर शहरी क्षेत्र से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंख नदी पहुंचाया गया. शंख नदी से सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने जला उठया. श्रद्धालु लगभग 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भक्ति गीतों के धुन पर नाचते-झूमते बोलबम के नारों के साथ शहरी क्षेत्र से होते हुए केलाघाघ शिव मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर बोलबम के नारों से गूंज उठा. कांवर यात्रा का मुख्य आकर्षण 35 फीट का कांवर बना रहा.
35 फीट के कांवर को चार पांच लोगों ने मिल कर उठाया. कांवर यात्रा को सफल बनाने में मुख्य रूप से शंभू साहू, निशु सागर, मंटू केशरी, राकेश साहू, बुंटी, गड्डू, सुनील, रंजीत के अलावा अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी. शहरी क्षेत्र के सरना मंदिर, महावीर चौक मंदिर, शिव नगर स्थित शिव मंदिर, शामटोली शिव मंदिर, ठाकुर टोली शिव मंदिर, कुम्हार टोली शिव मंदिर, रामजानकी मंदिर स्थित शिव मंदिर के अलावा अन्य शिव मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिये भक्तों का तांता लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement