Advertisement
संथारा पर रोक लगाने के विरोध में जैन समाज ने दिया धरना
सिमडेगा. राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जैन समाज में प्रचलित संथारा प्रथा को आत्म हत्या की श्रेणी में डाल दिये जाने के विरोध में जैन समाज ने विरोध प्रकट किया. जैन समाज के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. विरोध स्वरूप मौन जुलूस निकाला तथा महावीर चौक के निकट धरना दिया. इस आंदोलन में अग्रवाल सभा […]
सिमडेगा. राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जैन समाज में प्रचलित संथारा प्रथा को आत्म हत्या की श्रेणी में डाल दिये जाने के विरोध में जैन समाज ने विरोध प्रकट किया. जैन समाज के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. विरोध स्वरूप मौन जुलूस निकाला तथा महावीर चौक के निकट धरना दिया. इस आंदोलन में अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी ब्राह्मण समाज ने समर्थन दिया.
सभी समाज के लोग एक साथ मिल कर सुबह में मौन जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए महावीर चौक पहुंचे, जहां धरना दिया गया. धरना पर दिन भर समाज के लोग बैठे रहे. धरना के क्रम में रामनारायण रोहिल्ला, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रवीण जैन, पवन जैन, सुशील जैन आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जैन समाज में प्रचलित संथारा प्रथा को सही बताया तथा हाई कोर्ट द्वारा इसे आत्म हत्या करार दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया. वक्ताओं ने कहा कि संथारा धार्मिक चीज है इसमें हस्तक्षेप नहीं किया जाना है.
धरना कार्यक्रम में ओमप्रकाश जैन, रामनिवास जैन, अशोक जैन, विकास जैन, रामवतार अग्रवाल, राज कुमार जैन, राजेंद्र अग्रवाल, विजय बडालिया आदि उपस्थित थे. धरना कार्यक्रम के क्रम में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया. ज्ञापन में संथारा को धार्मिक आस्था का विषय बताते हुए इस पर पुनर्विचार करते हुए शीघ्र फैसला वापस लेने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement