17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी योजना का लक्ष्य हासिल किया जायेगा

सिमडेगा : प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित अटल पेंशन योजना, बीमा योजना के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल किया जायेगा. उक्त बातें समाहरणालय में प्रेस वार्ता में डीसी विजय कुमार सिंह ने कही. श्री सिंह ने कहा कि उक्त योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर गांव के गरीब लोगों को […]

सिमडेगा : प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित अटल पेंशन योजना, बीमा योजना के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल किया जायेगा. उक्त बातें समाहरणालय में प्रेस वार्ता में डीसी विजय कुमार सिंह ने कही.
श्री सिंह ने कहा कि उक्त योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर गांव के गरीब लोगों को योजनाओं से होने वाली लाभ के बारे में जानकारी दी जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि 4, 5 व 6 अगस्त को पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर बीमा योजना का फॉर्म भरा जायेगा. फॉर्म भरने के समय राशि देने की आवश्कता नहीं है.
फॉर्म भरने के समय लोग अपना बैंक का खाता नंबर जरूर लायें. उन्होंने कहा कि बाजार टांड़ स्थित मैदान में सात करोड़ की प्रारंभिक लागत से स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले में राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लगभग 600 हॉकी खिलाड़ी भाग लेंगे. कल्याण विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सिमडेगा में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
यह प्रतियोगिता सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 31 अगस्त 2015 से 2 अगस्त 2015 तक तीन दिवसीय नॉक आउट खेला जायेगा. इसमें सिमडेगा के बालक एवं बालिका वर्ग से चार-चार तथा गुमला एवं खुंटी जिले के बालक-बालिका वर्ग से 2-2 टीमें हिस्सा लेगी. प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 10 बजे तक बालिका वर्ग का तथा 1 बजे से शाम 6 बजे तक बालक वर्ग के बीच मैच खेला जायेगा. फाइनल में पहुंचने वाली बालक-बालिकाओं की टीमों का मैच नौ अगस्त को बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी रांची में खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें