23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे नप कर्मी

सिमडेगा : नगर परिषद कर्मचारियों की अनितिकालीन हड़ताल 14वें दिन भी जारी रहा. नगर परिषद कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में नगर परिषद कार्यालय के निकट धरना पर डटे हुए हैं. नगर परिषद कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहरी क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा है. साफ सफाई करनेवाला कोई नहीं है. शहर […]

सिमडेगा : नगर परिषद कर्मचारियों की अनितिकालीन हड़ताल 14वें दिन भी जारी रहा. नगर परिषद कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में नगर परिषद कार्यालय के निकट धरना पर डटे हुए हैं.

नगर परिषद कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहरी क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा है. साफ सफाई करनेवाला कोई नहीं है. शहर में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉइज फेडरेशन कर्मचारी संघ के आान पर नगर परिषद के कर्मचारी सात सूत्री मांग पर अड़े हैं.

गुरुवार को धरना में मुख्य रूप से जीतू साहू, लक्ष्मण दास, भुनेश्वर महतो, वीर बहादुर यादव, चंद्रकांत ठाकुर, रानी देवी, उतपला सरदार, उमेश बड़ाइक, सुधा तिग्गा, शंकर लोहरा, दाउद टोपनो, सदरक एक्का, सुदर्शन तोपनो, जेवियर डुंगडुंग, मोहन मुंडा, सुप्रियन डुंगडुंग, लक्ष्मण राम, विजय मिंज, उत्तम मिंज, आसमा कुमारी, मुकेश सोरेंग, सिंदा देवी, पार्वती देवी, नीलमणि देवी, सुकरो देवी, जगेश्वर राम, बिरसा राम, शीला देवी, राधेश्याम साहू, कार्तिक मेहर, अमर सुरीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें