सिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में विकलांग सेवा आश्रम की बैठक पीटर केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सेवा आश्रम के सचिव प्रफुल कुमार टेटे के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया. साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी.दो मिनट का मौन रख की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
वक्ताओं ने कहा कि प्रफुल टेटे ने लगभग आठ वर्षों तक आश्रम में बहुमूल्य योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने नि:शक्तों की समस्याओं के समाधान के लिये काफी मेहनत की. उनकी उपलब्धियों को भुलाया नहीं जा सकता है.वक्ताओं ने कहा कि उनका निधन संस्था के लिये भारी क्षति है. बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन के सचिव का चुनाव 30 जुलाई को किया जायेगा.कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं निगरानी समिति के सदस्यों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सुखराम बड़ाइक, बसंती सुरीन, जेवियर सोरेंेग, विमला कुमारी, लौलिंग डांग, अमित बड़ाइक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.