सिमडेगा. मौसम की बेरुखी से निराश हो चुके शहरी क्षेत्र के किसानों के चेहरे में पर रौनक देखी गयी. जिले में हर तरफ छिटपुट बारिश हो रही थी, किंतु शहरी क्षेत्र में बारिश नहीं के बराबर हुई थी. रविवार को इंद्रदेव की कृपा शहरी क्षेत्र में हुई. तीन बजे के करीब लगभग आधा घंटा से भी ज्यादा समय तक मुसलधार बारिश हुई.
पूरे शहरी क्षेत्र के खेतों मेंपानी लबालब भर गया. मेन रोड तथा कांप्लेक्स के हर क्षेत्र में पानी का जमाव हो गया. किंतु कुछ देर के बाद पानी की निकासी हो गयी. बारिश से किसानों को खेती करने में सहुलियत होगी. अब किसान खेत को जोत सकते है. इधर बारिश से सब्जी मंडी के लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा. बारिश के शहरी क्षेत्र के साहू मुहल्ला में भारी जल जमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.