दंपत्ती हत्या कांड का खुलासा, 20 मई की रात्रि में हुई थी घटनाफोटो फाइल:2एसआइएम:9-जानकारी देते एसपी.प्रतिनिधिसिमडेगा/बानो. बानो थाना क्षेत्र के साहूबेड़ा पंचायत के हुरपी पतराटोली में पिछले 20 मई को हुई पति-पत्नी की हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. इस हत्याकांड के आरोपी हुरपी पतराटोली निवासी समसोन डांग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतक सुधीर डांग का चचेरा भाई है. उक्त जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी. बताया कि जमीनी विवाद में समसोन डांग ने अपने चचेरे भाई सुधीर डांग व उसकी पत्नी बसंती डांग की हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गयी थी. जांच के क्रम में ही समसोन डांग शक के घेरे में आया. घटना स्थल से समसोन का मोबाइल बरामद हुआ था. जिसे माध्यम बना कर पुलिस हत्यारे तक पहंुच सकी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी व आरोपी का जूता भी बरामद किया है, जिसमें खून लगा है. एसपी ने बताया कि यह एक बड़ी घटना का खुलासा है, इसलिए इस अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि हुरपी पतराटोली निवासी 28 वर्षीय सुधीर डांग व उसकी पत्नी 22 वर्षीय बसंती देवी 20 मई की रात्रि अपने घर में सोये हुए थे. इसी क्रम में समसोन डांग घर में घुस गया और धारदार हथियार से मार कर पति-पत्नी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. सुबह में ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी मुखिया को दी. मुखिया के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी गयी थी. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी.
BREAKING NEWS
लीड :6:::: चचेरे भाई ने ही की थी दंपत्ती की हत्या
दंपत्ती हत्या कांड का खुलासा, 20 मई की रात्रि में हुई थी घटनाफोटो फाइल:2एसआइएम:9-जानकारी देते एसपी.प्रतिनिधिसिमडेगा/बानो. बानो थाना क्षेत्र के साहूबेड़ा पंचायत के हुरपी पतराटोली में पिछले 20 मई को हुई पति-पत्नी की हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. इस हत्याकांड के आरोपी हुरपी पतराटोली निवासी समसोन डांग को पुलिस ने गिरफ्तार किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement