23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके …ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी दी

29 एसआईएम: 10- कार्यक्रम में जानकारी देते पदाधिकारीसिमडेगा. ग्लोबल सैनिटेशन फंड के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र द्वारा प्रखंड के पंचायत कुल्लूकेरा के राजस्व ग्राम कुल्लूकेरा के टोले दियापत्थर में समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता अंतर्गत ट्रिगरींग विधि के माध्यम से ग्रामीणों के बीच स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीणों की सहायता से […]

29 एसआईएम: 10- कार्यक्रम में जानकारी देते पदाधिकारीसिमडेगा. ग्लोबल सैनिटेशन फंड के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र द्वारा प्रखंड के पंचायत कुल्लूकेरा के राजस्व ग्राम कुल्लूकेरा के टोले दियापत्थर में समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता अंतर्गत ट्रिगरींग विधि के माध्यम से ग्रामीणों के बीच स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीणों की सहायता से इस कार्यक्रम में दिया पत्थर ग्राम का मानचित्र को बनाया गया. ग्राम में पाये जानेवाले विभिन्न संसाधनों को चित्र के माध्यम से दिखाया गया. मानचित्र में वैसे जगहों को भी दर्शाया गया जहां ग्रामीण कूड़ा-करकट फेंकते हैं या पशु मल को फेंकते हैं ग्रामीण शौच करते हैं. कार्यक्रम के द्वारा ग्रामीणों को यह एहसास कराया गया कि गांव में गंदगी फैलाने के लिए वह खुद जिम्मेवार हैं. गांव की साफ-सफाई की जिम्मेवारी भी उन्हीं की है. संस्था के स्वच्छता मित्र अशोक कुमार ने इधर-उधर कूड़ा-करकट, पशु मल एवं मानव मल पड़े रहने से होनेवाले दुष्परिणाम एवं बीमारियों के संबंध में बताया. समुदाय उत्प्रेरक अभय कुमार ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से मिलने वाले शौचालय की योजना एवं शौचालय बनाने के तौर-तरीकों के संदर्भ में जानकारी दी. इस अवसर पर संस्था के समुदाय उत्प्रेरक अभय कुमार, स्वच्छता मित्र अशोक राम, अरुण कुमार भगत, वार्ड सदस्य रामप्रसाद प्रधान, मुटा प्रधान, कमलु कच्छप, फुलचंद भुइयां, फुलका प्रधान, विमला देवी, सोनी देवी, शांति देवी सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे पस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें