28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानदारों को फार्मासिस्ट की डिग्री उपलब्ध कराने की मांग

स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापनप्रतिनिधिसिमडेगा. जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रधानमंत्री के नाम स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार के नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क के तहत यदि कोई 12वीं पास व्यक्ति पढ़ाई छोड़ कर लगातार तीन वर्षों तक एक ही काम कर रहा […]

स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापनप्रतिनिधिसिमडेगा. जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रधानमंत्री के नाम स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार के नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क के तहत यदि कोई 12वीं पास व्यक्ति पढ़ाई छोड़ कर लगातार तीन वर्षों तक एक ही काम कर रहा है तो उस व्यक्ति को उक्त कार्य विशेष में ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट दिया जा सकता है. ऐसी स्थिति में दवा दुकानदारों के साथ भी उक्त नियम लागू किया जाना चाहिए.ज्ञापन में कहा गया है कि देश में लाखों दवा दुकानें हैं. इसमें अधिक से अधिक दस प्रतिशत दुकानदार ही स्वयं फार्मासिस्ट हैं. बाकी सभी दुकानें किराये के फार्मासिस्ट के भरोसे चल रही हैं. इंडियन ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अनुसार हर खुदरा दवा दुकान में एक फार्मासिस्ट का होना आवश्यक है.फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवा बेचना गैर कानूनी है. फार्मासिस्ट को सशरीर दुकान में रखने के लिये कम से कम 15 से 20 हजार रुपये मानदेय देना होगा. जबकि छोटे दुकानदार इतनी राशि वहन नहीं कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में औषधि नियंत्रण विभाग की सहायता से मालिकों द्वारा ही दुकानें चलायी जा रही हैं. इसके एवज में औषधि नियंत्रण विभाग के कर्मचारियों का मनमानी भी सहते हैं. उनके द्वारा दुकानदारों का शोषण एवं दोहन किया जाता है. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि शुरुआत में फार्मासिस्ट के बिना दुकान चलाना खतरनाक हो सकता है. किंतु तीन साल तक फार्मासिस्ट की देख रेख में 12वीं पास दुकानदार भी पारंगत हो जाता है कि वह दवा बेच सके. ऐसी स्थिति में दुकानदारों को फार्मासिस्ट की डिग्री उपलब्ध करा दिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें