Advertisement
बानो में किसान दंपती की हत्या
बानो (सिमडेगा) : नो थाना क्षेत्र की साहूबेड़ा पंचायत के हुरपी पतराटोली में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से किसान सुधीर डांग (28) व उसकी पत्नी बसंती देवी (32) की हत्या कर दी. घटना बुधवार रात की है.सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस […]
बानो (सिमडेगा) : नो थाना क्षेत्र की साहूबेड़ा पंचायत के हुरपी पतराटोली में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से किसान सुधीर डांग (28) व उसकी पत्नी बसंती देवी (32) की हत्या कर दी. घटना बुधवार रात की है.सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उसका कहना है कि पड़ताल के बाद ही हत्यारे व हत्या के कारणों का पता चल पायेगा. जानकारी के मुताबिक, हुरपी पतराटोली निवासी सुधीर डांग व उसकी पत्नी बसंती देवी अपने घर में थे.
देर रात अज्ञात लोग उनके घर में घुस गये और धारदार हथियार से वार कर पति-पत्नी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग निकले. सुबह में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुखिया को दी. मुखिया के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement