Advertisement
जलडेगा में दो माओवादी गिरफ्तार
सिमडेगा : जलडेगा पुलिस ने भाकपा माओवादी के मिन्हाज अंसारी व विष्णु बेसरा को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बम बनाने का सामान, 100 डेटोनेटर व एक केन मिला है. पुलिस के मुताबिक, माओवादी जलडेगा के झापा नेता व समाज सेवी सुबाश साहू की हत्या की योजना बना रहे थे. एसपी राजीव रंजन सिंह […]
सिमडेगा : जलडेगा पुलिस ने भाकपा माओवादी के मिन्हाज अंसारी व विष्णु बेसरा को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बम बनाने का सामान, 100 डेटोनेटर व एक केन मिला है. पुलिस के मुताबिक, माओवादी जलडेगा के झापा नेता व समाज सेवी सुबाश साहू की हत्या की योजना बना रहे थे. एसपी राजीव रंजन सिंह ने जलडेगा पुलिस को अलर्ट किया था.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जलडेगा के मिन्हाज अंसारी को उसके घर से पकड़ा. उसके पास से 100 डेटोनेटर व केन मिला. उसके पास से मोबाइल मिला, जिससे माओवादी से संपर्क की बात सामने आयी.
एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि मोबाइल ट्रैकिंग के माध्यम से मिन्हाज व विष्णु बेसरा को पकड़ा गया. मिन्हाज प्रखंड में माओवादी के वर्चस्व को स्थापित करने के लिए सुबाश साहू की हत्या करना चाहते थे.
मिन्हाज से माओवादी दीपक की बातचीत हो गयी थी. सुबाश साहू की हत्या के बाद दीपक जी हत्या की जिम्मेवारी ले लेता. एसपी ने कहा कि घटना होने से पूर्व इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement