सिमडेगा कोलेबिरा थाना क्षेत्र की नवाटोली पंचायत के सरईपानी गांव में ग्रामीणों ने डायन बता कर विमला देवी (65) व रतनी देवी (67) को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला. हत्या के बाद उनके शवों को छिपा दिया. पुलिस अब तक शव नहीं ढूंढ़ सकी है. पुलिस ने हत्या के सिलसिले में तीन युवकों को पकड़ कर थाना लाया.
युवकों के पकड़े जाते ही लाठी-डंडे से लैस महिलाओं ने विरोध जताया. भारी विरोध के कारण पुलिस ने युवकों को छोड़ दिया. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीणों ने मारी गयी महिलाओं के शव की सूचना देने से इनकार किया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. बचाने गये पति पर भी हमला घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में विमला देवी व रतनी देवी को बुलाया गया.
ग्रामीणों ने दोनों को डायन बता कर लाठी से पीटना शुरू कर दिया. रतनी देवी को बचाने उसका पति हौड़ा प्रधान आगे बढ़ा, किंतु ग्रामीणों ने हौड़ा पर भी हमला कर दिया. हौड़ा किसी प्रकार जान बचा कर भागने में सफल रहा. हौड़ा प्रधान ने बुधवार को कोलेबिरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस गांव पहुंची. हौड़ा की निशानदेही पर गांव के ही तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा लिया, जिन्हें बाद में उग्र महिलाओं ने छुड़ा लिया.