कोलेबिरा. प्रखंड के कोलेबिरा बानो मुख्य पथ में टुटिकेल जंगल के पास बुधवार को मोटरसाइकिल से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बानो हुरदा निवासी 23 वर्षिय सिमोन कुडू अपने मोटरसाइकिल से कोलेबिरा से हुरदा जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थल के पास अपने वाहन से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दुर्घटना के बाद ग्रामीणांे ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया. डॉक्टरों ने सिमोन का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में खूंटी के पास उसकी मृत्यु हो गयी.