सिमडेगा. एंथ्रेक्स प्रभावित क्षेत्र कोलेबिरा प्रखंड के बंदरचुंआ व खरवाडीपा में पशुपालन विभाग द्वारा सोमवार को 841 पशुओं को एंटीबॉयोटिक्स का टीका दिया गया. टीकाकरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा. रांची से आयी टीम व सिमडेगा की टीम द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है.
रांची की टीम का नेतृत्व डॉ दारा सिको व सिमडेगा की टीम का नेतृत्व जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ एपी सिंह कर रहे हैं. डॉ एपी सिंह ने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक टीम को कोलेबिरा में कैंप कराया गया है. टीम में डॉ उदय कुमार, डॉ गुप्ता, डॉ अशोक, डॉ मनोज कुमार, डॉ अनूप किरण लकड़ा, डॉ जोनसन भेंगरा, सोमरा लोहरा, बंधन उरांव, गोविंद तिर्की, लक्ष्मण राम, बेनी एक्का, सुजीत कुमार आदि शामिल हैं.