सिमडेगा. बालू घाट की नीलामी में भाग लेने वालों को मुखिया द्वारा एनओसी देने में आनाकानी करने का मामला प्रकाश में आया है. जिले में 18 बालू घाटों की नीलामी होनी है. नीलामी नौ मई को होगी. नियम के अनुसार नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए लोगों को संबंधित बालू घाट क्षेत्र के मुखिया से एनओसी लेना है. किंतु मुखिया द्वारा मनमानी करने का मामला प्रकाश में आया है. मुखिया द्वारा अपने चहेतों को ही एनओसी देने का मामला खनन विभाग को मिला. खनन विभाग के सहायक खनन पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद ने उक्त आशय की जानकारी डीसी को दी. डीसी दीप्रवा लकड़ा ने एक आदेश निकाल कर संबंधित बालूघाट क्षेत्र के अंचलाधिकारी को एनओसी देने के लिए प्राधिकृत कर दिया है. इधर जिला सहायक खनन पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि बालू घाट की नीलामी तीन चरणों में होगी. पहले चरण में नौ मई को होगी. जो बालू घाट की नीलामी नौ को नहीं हो पायेगी उसकी नीलामी पुन: 14 एवं 22 मई को की जायेगी. बालूघाट की नीलामी में भाग लेने के लिए अंचलाधिकारी को प्राधिकृत करने के बाद अब काफी संख्या में लोग नीलामी में प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
तीन चरणों में होगी बालू घाट की नीलामी
सिमडेगा. बालू घाट की नीलामी में भाग लेने वालों को मुखिया द्वारा एनओसी देने में आनाकानी करने का मामला प्रकाश में आया है. जिले में 18 बालू घाटों की नीलामी होनी है. नीलामी नौ मई को होगी. नियम के अनुसार नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए लोगों को संबंधित बालू घाट क्षेत्र के मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement