सिमडेगा : आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष प्रदीप टोप्पो ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बालू घाटों की नीलामी पर रोक लगाने की मांग की है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि भारत के संविधान में पांचवीं अनुसूची की धारा को आदिवासियों का सुरक्षा कवच माना जाता है. इसके तहत आदिवासी का पारंपरिक व्यवस्था, संस्कृति, रीति-रिवाज, जमीन, जंगल, खनिज आदि पर आदिवासियों का अधिकार है.
साथ ही बालू, पत्थर, उत्पाद आदि पर आदिवासियों का मालिकाना हक है. किंतु इस स्थिति में बालू घाटों की नीलामी कर आदिवासियों का हक छीना जा रहा है. इससे आदिवासियों का काफी नुकसान होगा.