Advertisement
विज्ञान में आकांक्षा एवं वाणिज्य में सुरेश बने जिला टॉपर
सिमडेगा : इंटर विज्ञान की परीक्षा में थानाटोली निवासी धर्मेद्र कुमार की पुत्री एवं एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा की छात्र आकांक्षा कुमारी एवं कॉमर्स में सेंट मेरीज प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र सुरेश प्रधान ने जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. आकांक्षा ने 79 प्रतिशत (397) अंक प्राप्त किये. उसने अंगरेजी में 56, […]
सिमडेगा : इंटर विज्ञान की परीक्षा में थानाटोली निवासी धर्मेद्र कुमार की पुत्री एवं एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा की छात्र आकांक्षा कुमारी एवं कॉमर्स में सेंट मेरीज प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र सुरेश प्रधान ने जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. आकांक्षा ने 79 प्रतिशत (397) अंक प्राप्त किये.
उसने अंगरेजी में 56, भौतिकी में 88, रसायन शास्त्र में 93, बायोलॉजी में 90, अर्थशास्त्र में 70 अंक प्राप्त किये. वहीं कॉमर्स टॉपर सुरेश प्रधान ने 366 अंक प्राप्त किया.
विज्ञान विषय में उसरुलाइन कोनवेंट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली की छात्र निशा कुमारी ने 391 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान एवं दीपक कुमार नायक ने 370 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया.कॉमर्स सेंट मेरीज प्लस टू उच्च विद्यालय के राजेंद्र साव 362 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं सिमडेगा कॉलेज की छात्र पूर्णिमा चौधरी ने 359 व सेंट मेरीज स्कूल के रवींद्र साय ने 359 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया.
डॉक्टर बनना चाहती हूं : आकांक्षा : इंटर विज्ञान विषय में जिले का टॉपर बने थानाटोली निवासी धमेंद्र कुमार की पुत्री आकांक्षा कुमारी ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं. वह मेडिकल की तैयारी में जुट गयी हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह प्रवेश परीक्षा में सफल होगी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया है. वह कहती हैं मेहनत व लगन से ही सफलता मिलती है.
सीए बनना चाहती हूं : पूर्णिमा : जिला में थर्ड टॉपर रहे नीचे बाजार निवासी राजेंद्र चौधरी की पुत्री पूर्णिमा चौधरी का कहना है कि वह सीए बनना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह सीए की तैयारी में जुट गयी हैं.उन्होंने कहा कि पढ़ाई में कोई शॉटकट नहीं होता है. मेहनत से ही सफलता मिलती है. विद्यार्थी जितनी देर भी पढ़ें मन लगा कर पढ़ें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement